Up lekhpal syllabus 2023 in Hindi | Uttar Pradesh lekhpal syllabus and exam pattern

Spread the love
JOIN TELEGRAM

Up lekhpal syllabus 2023 |
यूपी लेखपाल एग्जाम पैटर्न ( UP lekhpal exam pattern)

1- सामान्य हिंदी
प्रश्न- 25
नंबर- 25
2- गणित
प्रश्न-25
नंबर- 25
3- जनरल अवेयरनेस
प्रश्न-25
नंबर- 25
4-ग्रामीण समाज और विकास
प्रश्न- 25
नंबर- 25
कुल प्रश्न – 100
कुल नंबर-100

यूपी लेखपाल परीक्षा पैटर्न [ UP lekhpal exam pattern]
उत्तर प्रदेश लेखपाल मेन्स परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा:
1- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं
2– परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है
3– नकारात्मक मार्किंग होती है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक सही में से काट दिए जाते हैं

Uttar Pradesh lekhpal full syllabus
1- HINDI (हिंदी)
रस
अलंकार
समास
लिंग, वचन
पर्यायवाची
संशोधन
विलोम
तत्सम एवं तदभव
वर्तनी
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
वाक्य
सन्धियां
कारक
त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

2-Math गणित (up lekhpal syllabus)
संख्या पद्धति
सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण
प्रतिशतता, लाभ हानि
आंकड़ों का निरूपण
बारम्बारता, बारम्बारता बंटनदंड चार्ट
पाई चार्ट
आयत चित्र
संचयी बारम्बारता के बारे में
सारणीयन
बारम्बारता बहुभुज
केंद्रीय माप
माध्यिका एवं बहुलक के बारे मे
समांतर माध्य
गुणन खंड
बीजगणित में लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उसमें संबंध
युगपत समीकरण
द्विघात समीकरण
क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल के बारे में

3-जनरल अवेयरनेस (UP Lekhpal Syllabus in Hindi)
सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान
भारत राष्ट्रीय आंदोलन
भारत का इतिहास
राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
विश्व भूगोल व जनसंख्या के बारे में
भारतीय राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था

4-ग्रामीण समाज और विकास

ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की योजना
सहकारी विकास योजना,
आदर्श ग्राम योजना
जवाहर ग्राम समृद्धि योजना,
मसौदा विकास कार्यक्रम,
एमजीएनआरईजीए,
अन्नपूर्णा योजना
अंत्योदय अन्न योजना
स्वजल धारा योजना
राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
एनआरएलएम
इंदिरा आवास योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही नवीनतम योजनाओं जैसे सांसद आदर्श ग्राम योजना, आईडब्ल्यूएमपी आदि पर भी ध्यान दें

ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएं
किसान पेंशन योजना
किसान रथ योजना
अम्बेडकर ऊर्जा किरशी सुधार योजना
आम आदमी बीमा योजना
संजीवनी परिवहन योजना
आदर्श नगर योजना
वंदे मातरम योजना
प्रियदर्शिनी योजना
शुद्ध पेयजल योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित योजना)
पेंशन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित), प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित‌ योजनाएं),
कन्या विद्या धन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित योजनाएं)

Join telegram group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *