Air hostess kaise bane | how to become Air hostess | air hostess course | एयर होस्टेस कैसे बने
Air hostess kaise Bani in Hindi
एयर होस्टेस कैसे बने – how to become a Air hostess
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देना चाहेंगे कि Air hostess कैसे बनते हैं
Air hostess किसे कहते हैं –
हवाई यात्रा के दौरान हवाई जहाज में यात्रियों के देखरेख के लिए जो महिला कर्मचारी रखी जाती हैं उन्हीं को एयर होस्टेस कहते हैं
Air hostess work (एयर होस्टेस का कार्य)
1- हवाई जहाज में आए हुए यात्रियों का स्वागत करना
2- यात्री को उसके सीट तक पहुंचाना
3- यात्री के सामान को सही जगह पर रखवा ना
4- यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने के बारे में पूरी जानकारी देना
5- यात्रा के दौरान कोई भी यात्री यात्रा से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ एयर होस्टेज से कर सकता है
6- यात्रा के दौरान कोई भी यात्री अधिक प्यासा है तो उसके पास पानी पहुंचाने का कार्य एयर होस्टेस द्वारा किया जाता है
7-कोई यात्री यदि सीट बेल्ट नहीं बांध पा रहा है तो सीट बेल्ट बांधने में एयर होस्टेस मदद करती है
8-यात्रा के दौरान यदि यात्री को समझ नहीं आ रहा है की बाथरूम किधर है तो एयरहोस्टेज से पूछता है तब एयर होस्टेस यात्री को बाथरूम की लोकेशन बताती हूं
9- यात्रा के दौरान यदि यात्री को भोजन की जरूरत है तो यात्री एयरहोस्टेज से भोजन के लिए कहता है और फिर यात्री के डिमांड के अनुसार एयर होस्टेज यात्री को भोजन सर्व करती है
Air hostess qualification एयर होस्टेस शैक्षणिक योग्यता
1- एयर होस्टेस बनने के लिए 12th 50% के साथ पास होना बहुत ही जरूरी है
2- 12th पास होने के बाद एयर होस्टेज में डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स कर सकते हैं
3- एयर होस्टेस बनने के लिए English का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है
4- English के साथ-साथ यदि आपको दूसरी किसी भाषा जैसे जर्मन, फ्रेंच, का भी ज्ञान है तो आप इंडिया के साथ-साथ दूसरे किसी देश में भी एयर होस्टेज बन सकती हैं
Air hostess diploma course after 12th 12th के बाद एयर होस्टेज डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
1- Diploma in Air Hostess Training
2- Diploma in Hospitality and Travel Management
3- Diploma in Aviation and Hospitality Management
4- Diploma in Cabin Crew/Flight Attendant Training
Air hostess degree course list after 12th 12th के बाद एयर होस्टेस डिग्री कोर्स
1- B.Sc in Air Hostess training
2- B.Sc Aviation
3- Bachelor of Hospitality and Travel Management
4- Degree in International Airline and Travel Management
5- BBA in Tourism Management
6- Bachelor of Travel and Tourism Management
Air hostess courses duration एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है
1-एयर होस्टेस डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है
कुछ डिप्लोमा कोर्स 3 महीने के भी होते हैं
2- एयर होस्टेस डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है
एयर होस्टेज में डिग्री करने के बाद बहुत ही अच्छी अच्छी जॉब मिलती हैं
Air hostess courses fees एयर होस्टेस का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है
1-एयर होस्टेज डिप्लोमा फीस 80000 से लेकर 1.5 लाख कॉलेज के अनुसार कम ज्यादा हो सकती हैं
2-एयर होस्टेज डिग्री कोर्स 200000 से 400000 कॉलेज के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है
Air hostess physical eligibility एयर होस्टेज शारीरिक योग्यता
1- एयर होस्टेस बनने के लिए लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए यानी कि 5 फीट 2 इंच एयर होस्टेस बनने के लिए लंबाई बहुत ही जरूरी है
2- एयर होस्टेस बनने के लिए सुंदर होना भी कुछ परसेंट तक जरूरी है
3- एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी मेंटल हेल्थ बहुत ही अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यात्रा के दौरान बहुत ही उल्टे सीधे यात्रियों से आपकी मुलाकात होगी ऐसे में आपको कभी कभी गुस्सा भी आएगा लेकिन आपको किसी भी स्थिति में यात्री के ऊपर गुस्सा नहीं होना है
4- आंखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए आपको किसी भी तरह का कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए
5- आंखों की रोशनी 6/6 होना अनिवार्य है
Air hostess best college in India
एयर होस्टेस के लिए अच्छा कॉलेज
1-Jet Airways Training Academy
2-Frankfinn Institute of Air Hostess Training
3-Indus University, Ahmedabad3Kasturi Institute of Management, Coimbatore4
4-Remo International College of Aviation, Chennai
5-Sant Baba Bhag Singh University, Jalandhar6
6-Coimbatore Marine College
7-Ascend Aviation Academy
8-Universal Aviation Academy
9-Maharishi Markandeshwar (Deemed to be University), Ambala
10-Air hostess Academy (AHA)
11-Kingfisher Training Academy
नोट – इंडिया के सभी स्टेट में एयर होस्टेस का कोर्स कराने वाले अच्छे-अच्छे कॉलेज मौजूद हैं ऐसे में आप अपने घर के आस-पास सबसे नजदीक कॉलेज में एडमिशन ले कर एयर होस्टेज का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं
आप के सबसे नजदीक एयर होस्टेस का कोर्स कराने वाला कौन सा कॉलेज है यह जानने के लिए आप गूगल पर सर्च कर लीजिए
Air hostess recruiter एयर होस्टेस को कहां मिलती है नौकरी
1- Air India
2-IndiGo
3-SpiceJet
4-Jet Airways
5-Vistara
6-Cathay Pacific
7-Lufthansa
8-Virgin Atlantic
9-Qatar Airways
10-Emirates Airlines
11- British Airways
नोट- इसके अलावा देश-विदेश में जितनी भी एयरलाइन है सभी में एयर होस्टेस की जरूरत होती है तो आप किसी भी एयरलाइन में एयर होस्टेस के लिए अप्लाई करके नौकरी पा सकते हैं
Air hostess salary एयर होस्टेस को कितना वेतन मिलता है
1-एयर होस्टेस की सैलरी अनुभव, योग्यता, एयरलाइन के हिसाब से कम ज्यादा रहती है
2- कैरियर की शुरूआत में ज्यादातर एयर होस्टेस की सैलरी 20,000 से ₹25000 महीना रहती है
3- अनुभव और पद प्रमोशन के बाद सैलरी ₹100000 महीना या उससे ज्यादा भी हो सकती है
नोट – पूरे 3 दिन तक जानकारी इकट्ठा करने के बाद हमने यह पोस्ट लिखा है इसलिए इस पोस्ट में दी गई जानकारी को लेकर आप किसी भी तरह के कन्फ्यूजन में मत रहना
उम्मीद है आपको एयर होस्टेस बनने से लेकर नौकरी पाने तक की पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो दबाकर शेयर कीजिए
Content writer- Civil Engineer Anjani Kumar