मैकेनिकल इंजीनियर कैसे | Mechanical Engineer kaise bane | how to become a mechanical engineer

Spread the love
JOIN TELEGRAM

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है?
( What is mechanical engineering )
मशीन से संबंधित सभी प्रकार के कार्य जैसे बिल्डिंग , रोड , नहर , रेलवे ट्रैक , सेतु में उपयोग होने वाली मशीनें तथा सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की पार्ट्स सभी प्रकार के इंजन जैसे वायुयान, ट्रक , पानी की जहाज , सभी छोटी गाड़ियां सभी छोटे बड़े जनरेटर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बनाने के लिए उपयोग की गई बड़ी छोटी मशीनों का डिजाइन बनाना , देखभाल करना , मशीनों में आने वाली समस्या का समाधान करना, और किसी भी मशीन में आने वाली समस्या का पूर्व अनुमान लगाना , मशीनों की दक्षता को बढ़ाना मैकेनिकल इंजीनियर की प्रमुख जिम्मेदारी होती है.

नोट– जितनी मशीनों के बारे में आप सोच सकते हैं. उन सभी का डिजाइन बनाने , मशीन को बनाने और मशीन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी मैकेनिकल इंजीनियर की होती है.

मैकेनिकल इंजीनियर कोर्स करने की शैक्षणिक योग्यता ( eligibility criteria for mechanical engineering course )

जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर :- junior mechanical engineer
जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करने की जरूरत होती है. डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए 10th पास होने चाहिए. और 10th में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ होना चाहिए.
10th के बाद डिप्लोमा कोर्स 3 वर्ष का होता है 3 वर्ष का डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर का एग्जाम दे सकते हैं

सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर :-
Senior mechanical engineer
सीनियर इंजीनियर बनने के लिए आपको BE , B.TECH MECHANICAL ENGINEERING मे करना पड़ेगा.
B.E , B.TECH कोर्स 4 वर्षों का होता है.
BE ,B.TECH करने के लिए आप 12TH पास होने चाहिए और 12TH में आपका फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ होना चाहिए.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रमुख कोर्स
Mechanical engineering related course
DIPLOMA IN MECHANICAL ENGINEERING
B.E IN MECHANICAL ENGINEERING
B.TECH IN MECHANICAL ENGINEERING
M.TECH IN MECHANICAL ENGINEERING
P.HD IN MECHANICAL ENGINEERING

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद रोजगार के अवसर job opportunity after mechanical engineering

सरकारी नौकरी – government list job after mechanical engineering
मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद Diploma aur Degree student  को‌ Central PWD department मे JOB मिलती है

✅Railway department में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए जॉब आती है

Diploma students के लिए SSC JE का एग्जाम कराया जाता है इस एग्जाम के द्वारा पूरे देश के कई डिपार्टमेंट में मैकेनिकल इंजीनियर का सिलेक्शन होता है.

✅B.E B.TECH के लिए असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट और सीनियर इंजीनियर की पोस्ट पर वैकेंसी आती है PWD , CPWD , RAILWAY etc.

✅M.TECH स्टूडेंट के लिए B.TECH कॉलेज में टीचर पोस्ट पर वैकेंसी आती है .

✅P.HD स्टूडेंट के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफ़ेसर पोस्ट की वैकेंसी आती है.

और इसके साथ-साथ पब्लिक सेक्टर की अर्ध सरकारी कंपनियों में भी मैकेनिकल इंजीनियर के लिए वैकेंसी आती है जिसे हम PSU बोलते हैं

प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर :- PSU career after mechanical engineering
गवर्नमेंट सेक्टर के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी मैकेनिकल इंजीनियर जॉब की अपार संभावनाएं हैं

कार बनाने वाली कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए
मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों में जॉब निकलती है
जगनेटर बनाने वाली कंपनियों में
जितने भी बड़े कारखाने हैं जहां पर किसी भी वस्तु को बनाने के लिए मशीन की जरूरत होती है वहां पर मैकेनिकल इंजीनियर के लिए जॉब जरूर से जरूर होती है?

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद बिजनेस:-
Mechanical engineering business idea
यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते, तो आप बड़ी गाड़िया जैसे ट्रक , ट्रैक्टर , फोर व्हीलर , आदि की रिपेयरिंग  का काम करके पैसा कमा सकते हैं
या छोटी गाड़िया जैसे मोटरसाइकिल टेंपो टैक्सी की रिपेयरिंग का काम सीख कर खुद का बिजनेस कर सकते हैं.
जनरेटर बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं
बहुत सारे लोग ऐसी बना कर बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं
इसी तरीके से किसी भी प्रकार की मशीन को रिपेयर करने का काम आप अपनी इच्छा अनुसार शुरू कर सकते हैं
जितनी मशीनें हैं सब मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत आती है
आपके पास पैसा है तो आप आदमी रख कर यह सब काम करा सकते हैं

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलेरी mechanical engineer salary
मैकेनिकल इंजीनियर की औसतन सैलरी 10 से 50000 महीना है. योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी ज्यादा से ज्यादा भी हो सकती है.

आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर से जरूर बताइए और अपने एक मैकेनिकल इंजीनियर दोस्त को या जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *